07 November, 2024

Varanasi
Regional Centre

|






News Detail

Instruction and link for submission of assignments through google form for June 2020 TEE

14 May, 2020

कोरोना महामारी के कारण हमें अपने मुख्यालय से छात्रों से सत्रीय कार्य की सॉफ्ट कॉपी  ई-मेल या अन्य माध्यम से प्राप्त करने का आदेश प्राप्त हुआ है । इस कारणवश हमारे द्वारा गूगल फॉर्म बनाया गया है जिसके द्वारा छात्र अपने सत्रीय कार्य की सॉफ्ट कॉपी जमा कर सकते हैं ।

इसके लिये कुछ दिशा-निर्देशों का छात्रों को पालन करना पड़ेगा ।

1.      एक विषय के लिये एक ही पी.डी.एफ/जे.पी.जी फाईल होनी चाहिए ।

2.      पी.डी.एफ/जे.पी.जी फाईल में पेजों को स्कैन कर के निम्न क्रम में लगी होनी चाहिए:

  •   पहले पेज में छात्र का विवरण निम्न क्रम में होनी चाहिए ।

            नाम

            इनरोलमेंट नंबर

            प्रोग्राम कोड

            कोर्स/विषय कोड

            स्टडी सेंटर कोड

            मोबाईल नंबर

            ईमेल आईडी

  •      सत्रीय कार्य का प्रश्न पत्र
  •      सत्रीय कार्य के प्रश्नों के उत्तर

आपसे अनुरोध है कि आप अपने विषय के पीडीएफ/जेपीजी फाईल को निम्न प्रकार से नामित करें:

EHI 01 – 123456789 – BA – Rahul Singh – 2708

Course Code – Enrollment number – Programme Code – Student Name – Study Centre Code

सभी छात्रों से अनुरोध है की उपरोक्त निर्देशों का पालन करें अन्यथा आपके सत्रीय की जाँच क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा नहीं करायी जायेगी ।

नोट: यदि किन्हीं दो विद्यार्थियों के सत्रीय कार्य एक जैसे पाए जाते हैं अथवा एक विद्यार्थी द्वारा दूसरे विद्यार्थी का सत्रीय कार्य के नकल की कॉपी जमा की जाती है तो ऐसी स्थिति में अनुचित संसाधन के प्रयोग (Use of Unfair Means) के अन्तर्गत  दोनों विद्यार्थियों के सत्रीय कार्य के अंक शून्य कर दिए जाएंगे।

Click here for link