23 November, 2024

Varanasi
Regional Centre

|
Re-Registration
अगर आपके अध्ययन की अवधि एक से ज्यादा सेमेस्टर/वर्ष की है तो आपको अगले सेमेस्टर/वर्ष में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया को पुनः पंजीकरण (Re-registration) कहा जाता है । यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन है ।
 
सभी स्नातक एवं परा-स्नातक प्रोग्राम जिसकी अवधि एक वर्ष से ज्यादा है उनको पुनः पंजीकरण वार्षिक कराना होता है यथा अगर किसी विद्यार्थी ने जनवरी सत्र में नामांकन लिया है तो अगले जनवरी सत्र में वह पुनः पंजीकरण हेतु पात्र हो जायेगा । सभी सेमेस्टर पैटर्न वाले प्रोग्राम यथा बीसीए,एमसीए,मैनेजमेंट प्रोग्राम,एमबीए (बैंकिंग एवं फाईनेंस) में पुनः पंजीकरण हर छः माह में कराने का प्रावद्यान है ।
 
सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा प्रोग्राम में पुनः पंजीकरण का प्रावधान नहीं है ।       
 
हमारे सिस्टम में छात्र पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया पिछले वर्ष/सत्र की परीक्षा को दिये बिना भी कर सकते हैं ।
 
पुनः पंजीकरण की समयावधि :
 
 
जुलाई सत्र हेतु ऑनलाईन लिंक खुलने का समय                             
1 फरवरी से
जनवरी सत्र हेतु ऑनलाईन लिंक खुलने का समय
1अगस्त से
ऑनलाईन लिंक