सत्रीय कार्य दूरस्थ शिक्षा पद्वति का एक महत्वपूर्ण अंग है । छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले सत्रीय कार्य को बनाकर अपने अध्ययन केन्द्र में जमा करना होता है । सत्रीय कार्य में प्राप्त अंक का अंतिम रिजल्ट में 30 प्रतिशत भारांक होता है । जून परीक्षा सत्रांत में सम्मिलित होने वाले छात्र को 31 मार्च एवं दिसंबर परीक्षा सत्रांत में सम्मिलित होने वाले छात्र को 30 सितंबर से पहले बनाये हुए सत्रीय कार्य को अपने अध्ययन केन्द्र में जमा करना अनिवार्य होता है। छात्रों की सुविधा को देखते हुए सत्रीय कार्य को जमा करने की तिथि इग्नू मुख्यालय के आदेश पर समय-समय पर बदलता रहता है । इसके लिये छात्रों को इग्नू के वेबसाईट (www.ignou.ac.in)का अवलोकन करते रहना चाहिए । छात्र वर्तमान सत्रीय कार्य के प्रश्न पत्र को https://webservices.ignou.ac.in/assignments/ लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं । छात्रों को सत्रीय कार्य प्रश्न पत्र का उत्तर इग्नू द्वारा प्रदान किये जाने वाले पठन सामग्री से ही तैयार करना होता है ।
सत्रीय कार्य को कैसे बनाया जाय
➢सभी छात्र/छात्राओं को इग्नू के वेबसाईट पर मौजूद लेटेस्ट सत्रीय कार्य को ही बनाना है ।
➢सत्रीय कार्य को A4 साईज पेपर में ही बनाना है ।
➢सत्रीय कार्य स्व-हस्तलिखित होना चाहिए । टाईपिंग किया गया सत्रीय कार्य मान्य नहीं है ।
➢सत्रीय कार्य के साथ प्रश्न पत्र की एक प्रति अवश्य संलग्न करें ।
➢सत्रीय कार्य के प्रथम पेज पर छात्र अपना विवरण यथा नाम, इनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम कोड, विषय का कोड और मोबाईल नंबर अवश्य लिखें ।
➢छात्र/छात्राओं को अपना सत्रीय कार्य अपने अध्ययन केंद्र पर ऑफलाइन मोड में जमा करना है ।
➢सत्रीय कार्य जमा करने पर उसकी पावती अध्ययन केन्द्र से अवश्य प्राप्त करें ।
सत्रीय कार्य के अंक का स्टेटस को देखने के तरीके
सामान्यतः सत्रीय कार्य के अंक को अपडेट होने में 2-3 महीने का समय लगता है । सत्रीय कार्य के अंक को आपके ग्रेड कार्ड में अपडेट होने के लिए निम्नलिखित चरणों से गुजरना परता है :
1) छात्र द्वारा सत्रीय कार्य को अपने अध्ययन केन्द्रों में जमा करना ।
2) अध्ययन केन्द्रों द्वारा सत्रीय कार्य को अकैडमिक कौंसेलर से जांच करवाना ।
3) सत्रीय कार्य के अंक की ऑनलाइन इंट्री अध्ययन केन्द्रों द्वारा किया जाना ।
4) अध्ययन केन्द्रों से प्राप्त सत्रीय कार्य की मूल प्रति के आधार पर अंक को क्षेत्रीय केंद्र द्वारा मान्य करना ।
5) क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा मान्य किए गए अंक तो इग्नू मुख्यालय द्वारा छात्रों के ग्रेड कार्ड में अपडेट करना ।
क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा जब छात्रों के अंक को मान्य कर दिया जाता है तो छात्र उसका स्टेटस नीचे दिये गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं :
https://admission.ignou.ac.in/changeadmdata/StatusAssignment.asp
छात्र द्वारा सत्रीय कार्य में प्राप्त अंकों का फ़ाइनल स्टेटस नीचे दिये गए लिंक पर जाकर देखा जा सकता है :
http://www.ignou.ac.in/ignou/studentzone/results/4
सत्रीय कार्य के संबंध में कोई भी परेशानी हो तो कहाँ संपर्क करें ।
सत्रीय कार्य के संबंध में कोई भी परेशानी हो तो सबसे पहले अपने अध्ययन केंद्र पर संपर्क करें । अगर अध्ययन केंद्र से आपके समस्या का समाधान नहीं हो तो क्षेत्रीय केंद्र के ईमेल आईडी rcvaranasi@ignou.ac.in पर संपर्क करें । क्षेत्रीय केंद्र को ईमेल से जब भी संपर्क करें तो अपना इनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम कोड, नाम और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें । साथ मे अध्ययन केंद्र से सत्रीय कार्य जमा करने के पश्चात प्राप्त हुए पावती को भी संलग्न करें ।